मुंबई। संजय दत्त की बायोपिक फिल्म का ट्रेलर जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। फिल्म लंबे समय से चर्चाओं में है। फिल्म का शीर्षक अब तक तय नहीं किया गया है। ऐसे में फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा अहम् किरदार निभा रहे विक्की कौशल ने फिल्म से जुड़ी अहम् जानकारी देने से मना किया और न ही उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में विस्तार से बताया।
लेकिन उन्होंने इतना जरूर बताया है कि फिल्म में वह संजय दत्त के सबसे करीबी मित्र का किरदार निभा रहे हैं।उन्होंने कहा कि वह अभी ये नहीं बता सकते कि वह दोस्त इंडस्ट्री से हैं या नहीं हैं। लेकिन शुरुआती दौर से ही वह साथ हैं। उनकी पहली फिल्म से दोस्त हैं। विक्की ने बताया है कि फिल्म में वह संजय के उस दोस्त का किरदार निभा रहे हैं, और उन्होंने हर सुख में दुःख में उनका साथ दिया है और आज भी वह संजय के साथ ही रहते हैं। विक्की ने बताया कि फिल्म के सेट पर उनकी और रणबीर की केमेस्ट्री ठीक वैसी ही रही, जैसी फिल्म में है। विक्की कहते हैं कि उनमें बिल्कुल स्टारडम नहीं है। बहुत चिल आउट हैं।
विक्की कहते हैं कि उनकी मुलाकात संजय दत्त से पहले कभी नहीं हुई थी। इस फिल्म की भी शूटिंग खत्म करने के बाद वह संजय से मिले। संजय ने फिल्म के सारे कलाकारों को दिवाली पर पार्टी के लिए बुलाया था। तब वह उनके घर गए थे। विक्की बताते हैं कि मैंने जब उनको अपने सामने पहली बार देखा तो मैंने उनसे कहा कि मैं आपके बारे में इतना कुछ जानता हूं, क्योंकि मैं आपकी फिल्म कर चुका हूं। लेकिन आज तक मैं मिला नहीं था। तो मुझे आपको हग करना है। तो संजय ने उनसे कहा कि तू तो मेरे बेटे जैसा है, आजा।
विक्की कहते हैं कि संजय दत्त दिल बहुत बड़ा है। उनके पास गोल्डन हार्ट है। यह पूछे जाने पर कि खबरें हैं कि फिल्म में संजय दत्त की इमेज को अच्छा करके दिखाने की कोशिश है। विक्की कहते हैं कि नहीं ऐसा कुछ नहीं है। उनकी जिंदगी में जैसे-जैसे चीजें हुई हैं, घटनाएं हुई हैं, उसी तरह कहानी कही गई है। ज्यों की त्यों परोसा जा रहा है। कोई इमेज बिल्डिंग नहीं है। दर्शक खुद देखेंगे तो समझ जायेंगे। बता दें कि फिल्म जून में रिलीज होने जा रही है।
Comments are closed.