श्री नायडु दिव्यांगों के लिए दिव्यांग पुनर्वास के क्षेत्र में काम करने वाले अन्य राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा विभिन्न प्रकार के सहायक सामग्री, उपकरणों और सहायक उपकरणों को प्रदर्शित के लिए लगाए जाने वाले तकनीकी स्टालों का भी निरीक्षण करेंगे
श्री एम. वेंकैया नायडु एडीआईपी स्कीम के तहत चिन्हित लाभार्थियों को सहायक सामग्री और सहायक उपकरण भी वितरित करेंगे
उपराष्ट्रपति, श्री एम. वेंकैया नायडु 17 अप्रैल, 2022 को शाम चार बजे से पांच बजे के दौरान केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत आने वाले स्वायत्तशासी निकाय राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, मनोविकासनगर, सिकंदराबाद का दौरा करेंगे।
श्री राजीव शर्मा, संयुक्त सचिव, डीईपीडब्ल्यूडी, श्री बी वी राम कुमार, निदेशक (कार्यवाहक) और एनआईईपीआईडी के कर्मचारी एनआईईपीआईडी के विशेष बच्चों के साथ उपराष्ट्पति का स्वागत करेंगे।
उपराष्ट्रपति नव स्थापित क्रॉस डिसेबिलिटी अर्ली इंटरवेंशन सेंटर का दौरा करेंगे, जो देर से विकास होने वाले बच्चों और बौद्धिक दिव्यांगजन, ऑटिज्म और अन्य संबंधित स्थिति के 6 साल से कम उम्र के अन्य बच्चों के लिए व्यापक पुनर्वास सेवाएं प्रदान करता है।
इसके बाद वह विशेष शिक्षा केंद्र का दौरा करेंगे जहां 200 से अधिक बौद्धिक दिव्यांगजन बच्चों को समग्र शैक्षिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। वह विशेष स्कूल में डिजिटल कक्षाओं का निरीक्षण करेंगे और विशेष छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे।
वह दिव्यांगजन पुनर्वास के क्षेत्र में काम करने वाले अन्य राष्ट्रीय संस्थानों द्वारा दिव्यांजनों के लिए विभिन्न प्रकार की सहायक सामग्री, उपकरण और सहायक उपकरणों को प्रदर्शित करने वाले तकनीकी स्टालों का भी निरीक्षण करेंगे। उपराष्ट्रपति एडीआईपी योजना के तहत चिन्हित लाभार्थियों को सहायक सामग्री और सहायक उपकरण वितरित करेंगे।
शिक्षण अधिगम सामग्री किट, व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र, ब्रेल किट जैसे सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को निःशुल्क बांटे जाएंगे।
उपराष्ट्रपति एनआईईपीआईडी इस दौरे के दौरान सभागार में कर्मचारियों, दिव्यांगजनों, विशेष बच्चों, अभिभावकों, दीर्घकालिक पाठ्यक्रम के छात्रों, शिक्षकों और आमंत्रित अतिथियों को संबोधित करेंगे।
समारोह में श्री राजीव शर्मा, संयुक्त सचिव, डीईपीडब्ल्यूडी, श्री बी वी राम कुमार, निदेशक (कार्यवाहक), एनआईईपीआईडी कर्मचारी, माता-पिता, विशेष बच्चे, दिव्यांगजन और आमंत्रित गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
Comments are closed.