उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा-
“मैं ‘बुद्ध पूर्णिमा’ के पावन अवसर पर अपने देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
विश्व के महानतम आध्यात्मिक गुरुओं में से एक भगवान बुद्ध ने गूढ़ सत्य का उपदेश दिया। उनकी शिक्षाओं का लक्ष्य हमारे दु:खों के मूल कारण की खोज करना और सचेतन लोगों को दु:खों से मुक्त करना था।
नि:संदेह, भगवान बुद्ध और उनका ‘धम्म’ ज्ञान के प्रकाश का शाश्वत स्रोत है, जो नैतिकता, संतोष और आनंद के मार्ग पर हमारा मार्गदर्शन करता है।
आइए, इस शुभ अवसर पर हम भगवान बुद्ध द्वारा दिखाए गए शाश्वत प्रेम, करुणा और समानता के सिद्धांतों पर चलने हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करें।”
Comments are closed.