मुंबई । विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत, रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के बाद डॉलर में आई तेजी के साथ साथ घरेलू संस्थागत निवेशकों द्वारा की गई खरीदारी के चलते स्थानीय शेयर बाजार तीन दिनी गिरावट को तोड़कर शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। मेटल, रियल्टी, पीएसयू बैंक, मीडिया, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में हुई
लिवाली के चलते शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स 386 अंकों की तेजी के साथ 35,423 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 125 अंकों की तेजी के साथ 10,714 पर बंद हुआ। सप्ताह की समाप्ति पर बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी देखने को मिली। मिडकैप 275 अंकों की तेजी के साथ 15,451 पर बंद हुए जबकि स्मॉलकैप 302 अंकों की तेजी के साथ 16,032.15 पर बंद हुए।
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार की शुरुआत भी तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स सुबह 91 अंकों की तेजी के साथ 35,128 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,459.05 के ऊपरी और 35,100 के निचले स्तर को छुआ। इसी तरह निफ्टी सुबह 24 अंकों की तेजी के साथ 10,613 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,723.05 के ऊपरी और 10,612 के निचले स्तर को छुआ।
शुक्रवार के कारोबार में गेल, टाइटन, हिंडाल्को, टाटा स्टील, बजाज ऑटो, यस बैंक रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी और अदानी पोर्ट्स जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर चढ़कर बंद हुए जबकि डॉ रेड्डीज लैब, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, हीरो मोटो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और सन फार्मा जैसी कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए हैं।
Comments are closed.