नई दिल्ली: दशहरा के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘जुड़वा 2’ की सुपर सक्सेस के बाद वरुण धवन ने अपनी नई फिल्म ‘अक्टूबर’ की घोषणा कर दी है. तीस वर्षीय अभिनेता ने ट्विटर पर फिल्म रिलीज होने की तारीख का ऐलान किया और फिल्म में अपना लुक साझा किया. वरुण ने ट्वीट किया, “जहां ‘अक्टूबर’ खत्म होने को आ रहा है यह अगले साल शुरू में आएगा. #अक्टूबर अब 13 अप्रैल को रिलीज होगी.” तस्वीर में वरूण मायूसी में भागते नजर आ रहे हैं.
इस फिल्म के जरिए बनिता संधू अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. कुछ महीनों पहले वरुण ने बनिता को अपने फैन्स से इंट्रोड्यूस कराया था. बनिता यूनाइटेड किंगडम के वेल्स की रहने वाली हैं, और इससे पहले रिग्ली डबलमिंट (इक अजनबी हसीना से) जैसे कई विज्ञापन कर चुकी हैं. इस विज्ञापन को शूजित सरकार ने पिछले साल डायरेक्ट किया था.
बता दें, ‘अक्टूबर’ एक लव स्टोरी है, जिसे जूही चतुर्वेदी ने लिखा है और शूजित सरकार इस डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म का बड़ा हिस्सा दिल्ली में फिल्माया गया है.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.