वाराणसी में रनवे पर टकराने से बचे विमान, बड़ा हादसा टला

वाराणसी।वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के रन-वे पर मंगलवार सुबह 10.30 बजे दो विमान टकराते-टकराते बचे जिससे बड़ा हादसा टल गया। अधिकारियों की माने तो एक विमान के पायलट लापरवाही के चलते 363 यात्रियों की जान पर बन आई थी। दूसरे पायलट ने सूझबूझ से काम लेते हुए हादसे को टाल दिया। पूरे मामले की रिपोर्ट बीसीएएस (नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो) तथा डीजीसीए (नागर विमानन निदेशालय) को भेज दी गई है।

इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई-3175 दिल्ली के लिये 180 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने के के लिए रनवे पर पहुंच गया था। उड़ान भरने के लिए पूरी गति में आ चुका था।

इसी समय स्पाईसजेट एयरलाइंस का विमान एसजी-705 भी हैदराबाद जाने के लिए 183 यात्रियों को लेकर होल्डिंग प्वाइंट से 10 मीटर रनवे की तरफ चला गया। इंडिगो विमान में सवार पायलट ने सामने रन-वे पर विमान देखते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाई और विमान रोक लिया। स्पाइसजेट के पायलट ने भी विमान को कंट्रोल किया। इसके बाद लोगों की जान बच सकी।

तेज रफ्तार के इंडिगो एयरलाइंस के विमान में इमरजेंसी ब्रेक लगने के चलते यात्री भयभीत हो गये। पायलट विमान को वापस एप्रन पर ले आया। इंडिगो के विमान की जांच पड़ताल की गई। डेढ़ घंटे की देरी से विमान दिल्ली के लिये उड़ान भरा। उधर, स्पाईसजेट के पायलट को अफसरों ने बुलाकर पूछताछ की। जांच-पड़ताल के बाद दिल्ली के लिये जाने दिया गया।

Comments are closed.