हिमान जोशी द्वारा वेलेंटाइन का व्रत गीत लॉन्च

हाल ही में आई फिल्म गलीबॉय ने भारत के उन सभी युवा रैपर्स के लिए मार्ग प्रशस्त किया है, जो रैप को अपना भविष्य बनाने की आकांक्षा रखते हैं। फिल्म ने सचमुच सड़कों को आवाज दी है और रैपर्स को आत्मविश्वास दिया है।
हिमन जोशी उन रैपर्स में से एक हैं जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है। वह जयपुर की गलियों से हैं और मिराज मिरेकल द्वारा “वेलेंटाइन का व्रत” गीत के साथ लॉन्च किये जा रहे है। इसे साल का ब्रेकअप एंथम कहा जा रहा है।
हिमन ने बताया , “मैं बचपन से ही रैप लिख रहा हूं और मेरी नोटबुक और कलम मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। अपने सपने को जीने में सक्षम होना बहुत अच्छा लगता है। हम गीत को रिलीज़ करने के लिए एक बेहतर दिन नहीं पा सके और मैं काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। ”
मिरज समूह के अध्यक्ष मदन पालीवाल ने कहा, “भारत एक प्रतिभा से भरा हुआ देश है और एक कंपनी के रूप में हम उन्हें एक अवसर व पहचान दे सकते हैं । जब हमने हिमांशी की आवाज और रैप सुना तब हमे पता चल चूका था कि वह वो है जिसे हम लॉन्च करना पसंद करेंगे।
आप मिराज मिरेकल के यूट्यूब चैनल पर गाना देख सकते हैं। आप गाना www.songdew.com से सुन और डाउनलोड भी कर सकते हैं 

Comments are closed.