वेंकैया नायडू होंगे NDA के उप-राष्ट्रपति पद के उमीदवार , आज भरेंगे नामांकन l

नई दिल्ली : सोमवार को बीजेपी ने अपने उप-राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया l बीजेपी के कद्वावर नेता और केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू को अपना उम्मीदवार घोषित किया है l नायडू का चयन जल्द ही साउथ में होने वाले चुनावों और साउथ की पार्टियो को अपने साथ करने की नीति भी हो सकती है l आज नामांकन का अंतिम दिन है और आज ही कांग्रेस के गोपाल कृष्ण गाँधी और नायडू अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे l 

आज गोपाल कृष्ण गाँधी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी , राहुल गाँधी समेत विपक्ष के सभी नेता उपस्थित रहेंगे l गाँधी को 18 पार्टियो का सपोर्ट है l वही बीजेपी उम्मीदवार नायडू के पक्ष मे सभी NDA के सहयोगी दल का साथ है l इस चुनाव मे भी बीजेपी उम्मीदवार नायडू का जितना तय है l  

वेंकैया नायडू 29 साल की उम्र मे ही विधायक बन गये थे और वो पार्टी के हमेशा भरोसेमंद नेता रहे l उनको पार्टी ने बहुत से पदों पर अपनी सेवा देने का मौका दिया है l बीजेपी यूथ विंग का अध्यक्ष , आन्ध्र प्रदेश का नेता प्रतिपक्ष, आन्ध्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और जब भी बीजेपी की सरकार केंद्र मई रही उनको मंत्री पद दिया गया है l 

 

 

 

Comments are closed.