न्यूज़ डेस्क : एम्स में बच्चों पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू होने के बाद गुरुवार तक सात बच्चों को वैक्सीन की डोज दी गई। ये बच्चे 12 से 18 साल के बीच के हैं। टीका लगने के बाद सभी बच्चे स्वस्थ हैं। डॉक्टरों की टीम लगातार उनके संपर्क में बनी हुई है। एम्स के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के डाक्टर प्रो. संजय राय ने बताया कि 28 दिन बाद एंटीबाडी की जांच कर इन्हें दूसरी डोज दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इन बच्चों की सोमवार को स्वास्थ्य जांच की गई थी। जांच रिपोर्ट में पूरी तरह से स्वस्थ पाए जाने के बाद इन्हें टीके की डोज दी गई है। इसके बाद दूसरे आयु वर्ग के बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच की जा रही है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद छह से 12 साल के बच्चों को भी डोज दी जाएगी। इसके बाद दो से छह साल के बीच के बच्चों को परीक्षण में शामिल किया जाएगा। इसी क्रम में अब सोमवार को छह से 12 वर्ष के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इस उम्र के बच्चों को टीका देने के बाद दो से छह वर्ष के बच्चों की स्क्रीनिंग का काम शुरू होगा।
Comments are closed.