न्यूज़ डेस्क : देश को तीसरी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी मिल गई है। भारत में इससे टीकाकरण की शुरुआत हो गई है। देश में इसका उत्पादन कर रही दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैब ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पहले इसे हैदराबाद में लांच किया गया था। अब यह बंगलूरू, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, चेन्नई व अन्य शहरों में भी उपलब्ध कराई जाने लगी है। डॉ. रेड्डीज लैब ने कहा है कि कोविन एप पर जनता के लिए इसका पंजीयन अभी शुरू नहीं किया गया है। इसके व्यावसायिक रूप से लांच होने पर यह पंजीयन शुरू होगा।
Comments are closed.