टीकाकरण : अब कोविन पोर्टल पर रजिस्टर करने पर मिलेगा चार अंक का कोड, जानिये क्या होगा फ़ायदा

न्यूज़ डेस्क : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण के लिए तैयार किए गए कोविन पोर्टल में टीकाकरण की स्थिति को लेकर होने वाली गलतियों को कम से कम करने के लिए इस प्रणाली में चार अंकों के सुरक्षा कोड वाला एक नया फीचर शुरू होने जा रहा है। इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि आठ मई से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी और सुरक्षा कोड की यह व्यवस्था शुरू होने पर नागरिकों को समस्याओं का कम सामना करना पड़ेगा। 

 

 

 

मंत्रालय ने बताया कि कुछ मामलों में यह बात सामने आई है कि कोविन पोर्टल के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण के लिए समय लेने वाले कुछ लोग टीका लगवाने के लिए तय तारीख पर नहीं पहुंच सके और उन्हें एसएमएस से सूचना मिल गई कि उन्हें टीके की खुराक दी जा चुकी है। जांच में पाया गया कि ऐसा मुख्यत: इसलिए होता है कि टीका लगाने वाले ने गलत तरीके से नागरिक का टीकाकरण दिखा दिया, जो टीका लगाने वाले की ओर से डाटा एंट्री में खामी की घटना है।

 

 

 

टीकाकरण की इस तरह होगी नई व्यवस्था

इस संबंध में मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, ‘इस तरह की खामियों को न्यूनतम करने और नागरिकों को होने वाली असुविधा को दूर करने के लिए कोविड प्रणाली में आठ मई से चार अंकों वाले सुरक्षा कोड की शुरुआत की जा रही है। अब सत्यापन के बाद टीके की खुराक लगाने से पहले लाभार्थी को अगर पात्र पाया गया तो टीका लगाने वाला उससे चार अंकों का कोड पूछेगा और फिर टीकाकरण की सही स्थिति को कोविन प्रणाली में दर्ज करने के लिए वहां कोड डालेगा।’

 

 

 

केवल इन नागरिकों को मिलेगी यह सुविधा

उल्लेखनीय है कि यह नया फीचर उन्हीं नागरिकों पर लागू होगा जिन्होंने टीका लगवाने के लिए ऑनलाइन समय लिया है। जानकारी के अनुसार चार अंकों वाला सुरक्षा कोड अप्वाइंटमेंट वाली पावती पर भी प्रिंट होगा और टीका लगाने वाले को इसकी जानकारी नहीं होगी। अपॉइंटमेंट बुक हो जाने के बाद लाभार्थी को यह सुरक्षा कोड एसएमएस के माध्यम से भी भेजा जाएगा। बता दें कि कोविन प्लेटफॉर्म में पहले भी कई समस्याएं सामने आई हैं, जो समस्याओं का सबब बनी हैं।

 

Comments are closed.