श्रीनगर: जम्मू काश्मीर के डीजीपी एस पी वैद्य कश्मीर ने लश्कर-ए-तोयबा पर सोमवार को चुटकी लेते हुए कहा कर सुना है लश्कर में कमांडर की जगह खाली है लेकिन कोई लेने को तैयार नहीं है l सेना द्वारा आतंकवादियों का खात्मा करने के करवाई के बाद यह वयान आई है l अभी तक लश्कर के मोस्ट वांटेड कई कमांडर मारे गए हैं और महत्वपूर्ण करवाई के कारण अब कोई भी लश्कर का कमांडर बनने को तैयार नहीं है l
काश्मीर में अब तक लश्कर के 3 कमांडर अबू इस्लाम, अबु दुजाना और जुनैद शम्मी को सेना ने मर गिराया है l कश्मीर में सेना ने ऑपरेशन ऑल आउट शुरु कर रखा है l जिसके तहत आतंकवादियों की लिस्ट बनाई गई है और उन सब को चुन चुन कर सेना मार रही है l जनरल ऑफ पुलिस एसपी वैद्य पर मीडिया के सवाल के जवाब पर यह बयान दिया l ऑपरेशन ऑल आउट में आतंकियों की लिस्ट तैयार कर अलग-अलग इलाकों में सर्च ऑपरेशन कर आतंकवादियों को ढेर किया जा रहा है और सेना के इस लगातार सफलता के बाद अब कोई भी आदमी आतंकवादियों के साथ साथ नहीं दे रहा है और लश्कर का कमांडर बनने को तैयार नहीं है l
Comments are closed.