नई दिल्ली: जल्द ही ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के साथ यशराज बैनर की फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस वाणी कपूर अपने फैशनल स्टेटमेंट के लिए जानी जाती हैं. अमेजॉन इंडिया फैशन वीक (एआईएफडब्ल्यू) स्प्रिंग-समर में डिजाइनर पायल जैन के लिए रनवे पर जलवे बिखेर चुकीं वाणी कपूर ने बताया कि वह बॉलीवुड की फैशनेबल एक्ट्रेस में से नहीं हैं. वाणी ने रैंप पर वॉक से पहले कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं बॉलीवुड की फैशनेबल अभिनेत्री हूं, बल्कि पता है कि मुझ पर क्या फबता है और बॉडी टाइप कैसा है, इसलिए इससे मैं खुश हूं और इसी आधार पर इसे बनाए रखने की कोशिश में हूं.”
जैन ने ‘फॉरबिडन लव’ नामक कलेक्शन के साथ फैशन उद्योग में अपने 25 वर्ष का जश्न मनाया है.डिजाइनर ने कहा, “जहां भी मेरी कल्पना मुझे ले गई, मैं वहां तक गई. मैं विशिष्ट रंगों, छाया-आकृति, कपड़ों, कढ़ाई को परिभाषित नहीं कर सकती, क्योंकि मैंने उन नियमों या निर्देशों में से किसी का पालन नहीं किया.”
डिजाइनर के लिए वॉक करने और फिर रैंप पर वापस आने के बारे में वाणी ने कहा, “वह सौभाग्य से फैशन वीक्स के कारण रैंप पर आ पाई हैं.” उन्होंने कहा, “यह हमेशा एक जैसा और लगातार रोमांचक रहा है.”
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.