मध्य भारत के चिकित्सा क्षेत्र में नई सौगात साबित होगा ‘वी वन’ हॉस्पिटल
शहर में पहली बार किसी अस्पताल के इमरजेंसी विभाग में आधा दर्जन से ज्यादा एक्सपर्ट
इंदौर । मध्य भारत के मेडिकल हब इंदौर को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात मिलने जा रही है। उत्कृष्ट सेवाओं और भरोसेमंद इलाज के लिए एक ख़ास पहचान बनाने के उद्देश्य से ‘वी वन” हॉस्पिटल रविवार, 3 जुलाई 2022 से गीता भवन क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ स्वास्थ्य सेवाएं शुरू करने जा रहा है। यहां मरीजों को इलाज के दौरान मेट्रो सिटीज के प्रसिद्ध अस्पतालों में दी जाने वाली सुविधाओं का अनुभव होगा। मरीजों के स्वास्थ्य और सुविधाओं को ध्यान में रखकर यहां सामान्य बीमारियों के लिए ओपीडी से लेकर अनुभवी डॉक्टरों द्वारा दुर्लभ बीमारियों की सर्जरी करने तक की उत्कृष्ट व्यवस्था की जा रही है।
कई सुविधाएं शहर में पहली बार
वी वन हॉस्पिटल के डायरेक्टर, ऑर्थोपेडिक एवं जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. प्रीतेश व्यास ने बताया कि अस्पताल शुरू करने का उद्देश्य एक अत्याधुनिक ट्रामा व इमरजेंसी सेंटर की जरूरत को पूरा करना है। शहर में पहले से कई हॉस्पिटल हैं जो इमरजेंसी केयर प्रदान कर रहे हैं, लेकिन हम संभवत: पहला ऐसा हॉस्पिटल बनने जा रहे हैं जिसमें इमरजेंसी केसेस को संभालने के लिए एक साथ एक ही छत के नीचे कई एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे। वी वन हॉस्पिटल के इमरजेंसी एक्सपर्ट्स में ट्रॉमा केयर में ऑर्थोपेडिक, न्यूरोलॉजी, कार्डियक, मैक्सिलोफेशियल, प्लास्टिक सर्जरी, रिहेबिलिटेशन और फिजियोथेरेपी के एक्सपर्ट भी शामिल किए गए हैं। वी वन क्षेत्र का पहला अस्पताल है, जिसमें इतने एक्सपर्ट इमरजेंसी परिस्थितियों में मरीजों के लिए विशेष सेवाएं देंगे। इतने एक्सपर्ट एक साथ होने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि मरीज की गंभीर से गंभीर बीमारी जल्द से जल्द सामने आ जाएगी और कम से कम समय के इलाज से उसे दूर किया जा सकेगा।
Related Posts
Comments are closed.