न्यूज़ डेस्क : भारत की एक प्रमुख कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनी ऊषा इंटरनेशनल ने एयर कूलर्स की नई रेंज लॉन्च कर अपनी होम एप्लायंसेज प्रोडक्ट रेंज को मजबूत बनाया है। इस रेंज में बडी और स्ट्राइकर रेंज शामिल हैं। ऊषा स्ट्रा्इकर रेंज को लंबी डिजाइन में पेश किया गया है, जो सीटेड लेवल पर डायरेक्टर कूलिंग सुनिश्चित करती है। इसके साथ ही बडी की पेशकश कैस्टेर व्हील्स वाली लाइट-वेट फोल्डेबल ट्रॉली के साथ की गई है, ताकि आप सही ऊंचाई पर कूलिंग प्राप्त् करने के साथ ही इसे आसानी से कहीं भी लेकर जा सकें।
नई स्ट्राइकर रेंज को 100 लीटर एवं 70 लीटर की कैपिसिटी के वॉटर टैंक्स में पेश किया गया है, जिससे ग्राहकों को रात में उठ-उठकर कूलर में फिर से पानी भरने की झंझट से छुटकारा मिल जाता है। ऊषा बडी को 45 लीटर के एक वाटर टैंक में पेश किया गया है। भारतीय घरों में हवा की क्वालिटी को बेहतर बनाने के इरादे से ऊषा स्ट्राइकर रेंज की पेशकश कई खास खूबियों के साथ की गई है, जैसे कि पानी को ज्योदा से ज्यादा अवशोषित करने के लिये हनी कॉम्ब कूलिंग पैड्स और एक ऑटो-फिल टैंक, जो इसे इस्तेमाल करना आसान बनाता है। इस रेंज को 3685 उ3/ी के एक ज्यादा प्रभावशाली एयर फ्लो के साथ पेश किया गया है, जो नैचुरल तरीके से सबसे अच्छीो कूलिंग देती है। साथ ही इसकी प्रीमियम डिजाइन इसके समग्र परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है।
ऊषा स्ट्राइकर एयर कूलर रेंज की कीमत 14990 रूपये से शुरू हो रही है, जबकि ऊषा बडी की कीमत 8,990 रूपये है। ये एयर कूलर्स 1 साल की ऑनसाइट वारंटी के साथ समूचे भारत के सभी प्रमुख स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
Comments are closed.