अमेरिकी नियामकों ने बायोकॉन के संयंत्र का निरीक्षण किया

मुंबई। जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी बायोकॉन ने बताया कि अमेरिकी औषधि नियामक ने उसके तेलंगाना विनिर्माण संयंत्र के निरीक्षण का काम बिना किसी टिप्पणी के पूरा कर लिया। बायोकॉन ने शेयर बाजार को बताया, अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) ने हमारी तेलंगाना स्थित विनिर्माण इकाई का 12 से 14 दिसंबर 2018 को निरीक्षण किया।

‘कंपनी ने कहा कि यह निरीक्षण बिना किसी टिप्पणी के पूरा हुआ है और फॉर्म 483 जारी नहीं किया गया है। विदित हो कि निरीक्षण के दौरान विनिर्माण इकाई में किसी तरह की आपत्तिजनक स्थिति होने पर अमेरिकी नियामक कंपनी के प्रबंधन को फॉर्म 483 जारी करता है। यह फॉर्म निरीक्षण के बाद जारी किया जाता है।

Comments are closed.