https://www.instagram.com/p/CAFLoAFgSNo/
हाल ही में उर्वशी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में हमारे लिए लड़ रहे कोविड-19 सेनानियों के लिए पांच करोड़ रुपये दान दिए थे। टिकटॉक पर फ्री डांस मास्टरक्लास के माध्यम से उन्होंने 180 लाख लोगों को साथ में जोड़ा, और इससे उनके पास 5 करोड़ रुपये की राशि इकट्ठा हुई , जिसे उन्होंने दान दिए ।
उर्वशी इस साल दो मूवी में नज़र आने वाली थी लेकिन लॉक डाउन के चलते रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। नए रिलीज़ डेट का इंतज़ार है। उनकी पहली मूवी वर्जिन भानुप्रिया है जिसके कुछ गानों को रिलीज कर दिया गया है। यह एक महिला प्रधान फ़िल्म है जो कि लड़कियों के ऊपर आधारित है। सूसी गणेशन द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और विनीत कुमार भी हैं। और दूसरी तमिल सुपरहिट फिल्म थिरुट्टू पेले 2 की हिंदी रीमेक में दिखाई देने वाली है। अभी इस फिल्म का हिंदी नाम फ़ाइनल नहीं हुआ है।
Comments are closed.