नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार को भी पीएम नरेंद्र मोदी से माफी के मुद्दे पर हंगामा जारी है। इस मामले पर दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर दिए गए एक बयान के लिए पीएम मोदी से कांग्रेस माफी की मांग कर रही है। एक दिन पहले इसी मुद्दे पर कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट किया था।
प्रधानमंत्री मोदी से पूर्व पीएम मनमोहनसिंह के ख़िलाफ़ पाकिस्तान से मिलकर गुजरात चुनाव में साज़िश रचने की टिप्पणी पर माफ़ी की काँग्रेस की अगुवाई में विपक्ष की माँग संसद में जारी, हंगामे के बाद राज्यसभा १२ बजे तक स्थगित @JagranNews
— Sanjay Mishra (@mishraonweb) December 20, 2017
गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर हुई एक बैठक के दौरान मनमोहन सिंह का नाम आने पर कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर हमला कर रही है।
मनमोहन ने की शिकायत
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मुद्दे पर राज्यसभा के चेयरमैन व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिल प्रधानमंत्री मोदी के बयान की शिकायत की। वहीं वेंकैया नायडू ने भी विपक्ष को बताया कि सरकार की तरफ से भी मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर शिकायत की गई है।
Comments are closed.