UPPSC PCS-2019 रिजल्ट जारी– मथुरा के विशाल सारस्वत रहे टॉपर

न्यूज़ डेस्क : यूपीपीएससी यानी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस-2019 (UPPSC PCS-2019) का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। बीएसए कॉलेज, मथुरा के पास रहने वाले विशाल सारस्वत पुत्र शिव प्रकाश सारस्वत ने परीक्षा में टॉप किया है। जबकि दूसरे स्थान पर नैनी, प्रयागराज के युगांतर त्रिपाठी रहे हैं और वहीं तीसरा स्थान इंदिरा नगर, लखनऊ की पूनम गौतम ने प्राप्त किया है। शीर्ष 10 टॉपर्स की जानकारी आगे की स्लाइड्स में दी गई है। 

 

 

पीसीएस के 453 रिक्त पदों के मुकाबले 434 पदों पर अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है। पीसीएस के 19 पद योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण खाली रह गए हैं। इस संबंध में रिजल्ट और टॉपर्स की जानकारी यूपीपीएससी की ओर से साझा कर दी गई है। साथ ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से विस्तृत अंतिम चयन परिणाम को जल्द ही वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर साझा किया जाएगा। 

 

 

बता दें कि यूपीपीएससी की ओर से पीसीएस 2020 परीक्षा का अंतिम परिणाम भी इसी माह घोषित किया जा सकता है। परिणाम का अंतिम मूल्यांकन जारी है। पीसीएस 2020 मुख्य परीक्षा 21 से 25 जनवरी तक लखनऊ, प्रयागराज एवं गाजियाबाद के 11 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 487 पदों की इस भर्ती परीक्षा के लिए 5139 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। उल्लेखनीय हैं कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस-2019 परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 28 जनवरी से लेकर 04 फरवरी तक आयोजित किए थे। भर्ती के 388 पदों के मुकाबले साक्षात्कार के लिए 811 अभ्यर्थी चयनित हुए थे। इनमें से 808 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए। साक्षात्कार खत्म होने के बाद से ही आयोग के द्वारा अंतिम परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। 

 

 

गौरतलब है कि आयोग ने पीसीएस-2018 का अंतिम चयन परिणाम पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा से पहले जारी कर दिया था। पीसीएस 2018 में एसडीएम, डिप्टी एसपी जैसे उच्च पदों पर चयनित होने वाले ज्यादातर अभ्यर्थियों ने पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा के लिए भी क्वालीफाई किया था। इनमें से ज्यादा अभ्यर्थी पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे और ऐसे में अन्य परीक्षार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा कम होने से उनके लिए चयन के अवसर बढ़ गए थे। अभ्यर्थियों को उम्मीद थी कि आयोग पीसीएस मेंस-2020 के आयोजन से पहले पीसीएस-2019 का अंतिम चयन परिणाम जारी कर देगा, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस बार परिस्थितियां बदली हुईं थीं।

 

Comments are closed.