यूपी : शिक्षामित्रों को मिलेगा 10 हज़ार रुपये मानदेय

लखनऊ: सुप्रीमकोर्ट के आदेश आने के बाद और मुख्यमंत्री योगी के अस्वासन के बाद बेसिक शिक्षा विभाग करवाई करते हुए 1 अगस्त से सभी 1.70 लाख शिक्षामित्रों को 10 हज़ार रुपये मानदेय देने का फैसला किया है l अपने हक़ की लड़ाई के लिए शिक्षामित्र अभी आन्दोलन कर रहे है l इस बीच यह फैसला उनको तथा सरकार को राहत देने वाला हो सकता है l

अपर मुख्य सचिव राज प्रताप सिंह ने आदेश जरी करते हुए कहा है की अब 1 अगस्त से सभी शिक्षामित्रों को जो समायोजित है और जो गैर समायोजित है सभी को 10 हज़ार रुपये महीने का दिया जायेगा l इसके पहले सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था की ऐसे शिक्षा मित्र जो शिक्षक पद पर समायोजित किये गए थे , सरकार उनको 1 अगस्त 2017 से शिक्षामित्र के पद पर प्रवर्तित माना जायेगा l साथ ही सरकार 15 अक्टूबर से TET और दिसम्बर मे शिक्षको को भर्ती करेगी l

 

 

Comments are closed.