यूपी में जानवरों के हमले में हुई मौत पर सरकार देगी 5 लाख की आर्थिक मदद

लखनऊ : यूपी सरकार ने घोषणा की है कि जानवरों के साथ किसी भी तरह की टक्‍कर या मुठभेड़ में नागरिक की मृत्यु होती है तो सरकार उसके परिजनों को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी। सरकार की ओर से यह भी कहा है कि जानवरों के हमलों में घायल होने वाले लोगों को 2 लाख रुपये की मदद दी जाएगी।

यह मदद राशि सरकारी रिपोर्ट दाखिल होने के 24 घंटे के भीतर दी जाएगी। इस संबंध में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया गया। उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य है जिसने मानव और जानवरों की भिड़ंत और हमलों में होने वाली मौत को राज्य आपदा घोषित किया है।

जानकारी के मुताबिक हर साल ऐसे हादसों में करीब 35 से 40 लोग मारे जाते हैं। वहीं सौ से ज्यादा लोग घायल होते हैं। बीते दिनों इस मामले में स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने सरकार के सामने एक प्रेजेंटेशन दिया था। प्रेजेंटेशन में सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की गई थी कि इस बारे में कुछ जरूरी कदम उठाया जाएं।

इसी पर फैसला लेते हुए सीएम ने तय किया है कि अब मानव और पशुओं के बीच होने वाली किसी भी दुर्घटना के मामले में पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपये स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की तरफ से दिए जाएंगे।

Comments are closed.