हमीरपुर में सिपाही के साथ रंगरेलियां मनाने वाला इंस्पेक्टर निलंबित

हमीरपुर । एक बार फिर से खाकी के कारनामों ने महकमे को शर्मसार कर दिया। हमीरपुर कोतवाली पुलिस ने एक इंस्पेक्टर को अपने ही कार्यालय में तैनात महिला सिपाही के साथ उसके कमरे में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। उसको पकड़वाने वाला कोई और नहीं बल्कि महिला सिपाही का पति था। महिला के पति की शिकायत के बाद इंटेलीजेंस मुख्यालय ने दोनों को निलंबित कर दिया। पति ने इंस्पेक्टर की बर्खास्तगी की मांग को लेकर पुलिस महानिदेशक सहित इंटेलीजेंस मुख्यालय को पत्र भेजा है।

पुलिस की एक विशेष शाखा के इंस्पेक्टर के अवैध संबंध शाखा की एक महिला सिपाही से थे। इसकी भनक झांसी निवासी उसके पति को हो गई। पति ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि प्रभारी उसकी पत्नी को दबाव में लेकर उसके साथ दुष्कर्म करता है। दोनों को रंगेहाथों पकडऩे के लिए महिला सिपाही का पति अपने पिता व भाई के साथ 18 सितंबर की शाम पुलिस कालोनी पहुंचा। वहां पर वह तीनों छिपे रहे। रात नौ बजे प्रभारी सुनील पटेल महिला के कमरे में पहुंचा। वहां दोनों रंगरेलियां मनाने लगे।

महिला के पति ने दोनों का आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो बनाया। इसके बाद उसने कोतवाली पुलिस को बुला लिया। पुलिस कमरे में पहुंची तो दोनों आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस को देख दोनों के होश उड़ गए। 19 सितंबर को महिला के पति ने इंस्पेक्टर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। मामला विभाग का होने के कारण पुलिस इसे दबाना चाहती थी, लेकिन सिपाही के पति ने पुलिस महानिदेशक लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना लखनऊ, अपर पुलिस महानिदेशक कानून एवं व्यवस्था लखनऊ, पुलिस उप महानिदेशक अभिसूचना लखनऊ, पुलिस उप महानिरीक्षक बांदा, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक क्षेत्रीय इलहाबाद को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी। उसने पत्र के साथ ही बनाई गई वीडियो क्लिप भी अधिकारियों को भेज दी। मामला बढ़ता देख इंटेलीजेंस मुख्यालय ने दोनों को निलंबित कर दिया। पति इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है। पुलिस महकमे में घटना की जानकारी होने के बाद हलचल मच गई। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि दोनों को निलंबित कर दिया गया है।

News Source: jagran.com

Comments are closed.