न्यूज़ डेस्क : बहुचर्चित उन्नाव दुष्कर्म कांड के आरोपों से घिरे भाजपा के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अदालत ने सोमवार को दोषी करार दिया। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में जैसे ही जज ने फैसला सुनाया, सेंगर परिसर में ही बिलख उठे। अदालत में सुनवाई के दौरान सेंगर के साथ उनकी बहन भी मौजूद थीं।
जैसे ही फैसला आया, बहन के सामने ही सेंगर फूट-फूट कर रो पड़े। इस दौरान बहन भी उन्हें दिलासा देती नजर आईँ। बता दें कि अदालत ने सेंगर को भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो एक्ट के तहत जनसेवक के पद पर रहते हुए नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में दोषी ठहराया है।
जिला जज धर्मेश शर्मा ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी शशि सिंह को निर्दोष करार दिया। अब बुधवार यानी 19 दिसंबर को अदालत सजा की सुनवाई करेगी। मालूम हो कि पॉक्सो एक्ट के तहत सबसे कड़ी सजा आजीवन कारावास की होती है।
Comments are closed.