लखनऊ । उन्नाव गैंगरेप मामले में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सीबीआइ जांच की अनुशंसा किए जाने के बाद सीबीआइ ने मुख्य आरोपी और बांगरमऊ सीट से विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को शुक्रवार सुबह हिरासत में लिया है। अब इस मामले में सीबीआइ कुलदीप सेंगर से सवाल पूछ रही है। सेंगर को सीबीआइ ने इंदिरा नगर स्थित उनके घर से करीब 4.30 बजे हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिये जाने के बाद कुलदीप सेंगर को राजधानी के हजरतगंज स्थित सीबीआइ के ऑफिस में लाया गया है। सूत्रों की मानें तो सीबीआइ शुक्रवार सुबह कुलदीप सेंगर को स्थानीय अदालत में पेश कर उन्हें रिमांड पर भेजने की मांग कर सकती है। हालांकि अब तक एजेंसी की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
भाजपा विधायक की गिरफ्तारी के बाद दुष्कर्म पीड़िता ने कहा कि मैं चाहती हूं कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और उसे कठोर सजा दी जानी चाहिए।
विधायक पर इन धाराओं में केस दर्ज
पीड़िता की मां की तहरीर पर उन्नाव के माखी थाने में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। विधायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया गया है। शासन ने इस आदेश में इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी, जिसे एजेंसी द्वारा स्वीकार कर लिया गया था। इस आदेश में सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी।
कांग्रेस का कैंडल मार्च
उत्तर प्रदेश के उन्नाव व जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए दुष्कर्म के विरोध में गुरुवार मध्यरात्रि को कांग्रेस ने दिल्ली में मान सिंह रोड से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला। इस मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी वाड्रा, राबर्ट वाड्रा सहित कई कांग्रेस नेता शामिल हुए। राहुल गांधी ने गुरुवार रात लगभग सवा नौ बजे ट्वीट कर लोगों से इस इंसाफ की लड़ाई में शामिल होने की अपील की।
Comments are closed.