31 दिसम्बर की शाम को सयाजी के मृदंग गार्डन में कपल पार्टी का शानदार आयोजन l
31 दिसम्बर की रात कपल करेंगे अनलिमिटेड फन और अनलिमिटेड फूड के साथ एन्जॉय।
मिस इंडिया फेम आराधना नायर होगी इवेंट की होस्ट, साथ ही सूफी बैंड हिमालयन रूट्स भी देगा अपनी शानदार प्रस्तुति।
इंदौर : जैसे-जैसे न्यू ईयर करीब आ रहा है, शहर में उत्साह और उमंग भी बढ़ता जा रहा है। इस उत्साह और उमंग को बढ़ाने का श्रेय शहर में आयोजित होने वाली पार्टियों को भी जाता है। लेकिन इस बार 31 दिसम्बर की रात शहर में कुछ ख़ास होने जा रहा है और वो ख़ास आयोजित कर रहा है बिग इम्प्रेशन, रेज़ल डेज़ल और शेफ्स रसोई। 31 दिसम्बर की रात को होने वाली इस शानदार पार्टी को मिस इंडिया फेम आराधना नायर होस्ट करेगी। साथ ही यू ट्यूब सेंसेशन सिंगर वानिया चेंग और डीजे अंकित रोहिडा भी मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे। यह ख़ास सेलिब्रेशन सयाजी होटल के मृदंग गार्डन में आयोजित होगा।
रेज़ल डेज़ल के डायरेक्टर देव जोशी ने बताया – न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए हर कोई बेताब है और यह शहर के कपल के लिए एक बेहतरीन इवेंट है। सेलिब्रेशन को खास बनाने के लिए हमने हर तरह से तैयारी की है। जिसमे उन्हें अनलिमिटेड फन और अनलिमिटेड फूड की फेसिलिटी मिलेगी। डीजे पर थिरकने के लिए देश के ख्यात डीजे अंकित रोहिडा होंगे जो कि सभी कपल को झूमने पर मजबूर कर देंगे। साथ ही सूफी बैंड हिमालयन रूट्स भी अपनी शानदार प्रस्तुति देगा। निश्चित तौर पर इस इवेंट में झूमकर सभी कपल दिसम्बर की सर्दी को भी भूल जाएंगे।
शेफ्स रसोई के डायरेक्टर अमित सिन्हा ने बताया – हमारे यहां का फूड हर बार अपने मेहमान को दौबारा आने पर मजबूर कर देता है। 31 दिसम्बर के सेलिब्रेशन के लिए भी हमने मेहमानों के लिए ख़ास फूड तैयार किया है। खास बात यह है कि इस सेलिब्रेशन का फूड प्योर वेज और अनलिमिटेड रहेगा। हमारे मेहमानों के लिए फूड में 25 तरह के खास स्टार्टर होंगे। सभी कपल के लिए ख़ास तरह की सिटिंग अरेंजमेंट की गई है, जिससे उन्हें अन्य सेलिब्रेशन से हटकर कुछ खास महसूस होगा।
Comments are closed.