लंदन । ब्रिटेन के नॉरविच में रहने वाली हीथर वेब खुद को भले ही बियॉन्से या केटी पेरी समझती हों, उनके पड़ोसियों को ऐसा बिलकुल नहीं लगता है। बल्कि वे उनकी आवाज की तुलना पानी में डूब रही बिल्ली की आवाज से करते हैं, जिससे उनके जीवन की शांति भंग हो गई है। पिछले साल जब उनके पड़ोसियों ने लगातार उनकी शिकायतें दर्ज कराईं तो कोर्ट ने उन्हें अपने ग्राउंड फ्लोर वाले फ्लैट में गाना गाने से मना कर दिया। लेकिन भला गायकी कहीं ऐसे रोकने से रुक जाती है?
उन्होंने इस वर्ष कई बार कोर्ट के ऑर्डर की अनदेखी करते हुए ऊंची तानें छेड़ दीं। ऐसे में उनके घर से 40 मीटर दूर रहने वाले पड़ोसियों ने उनकी आवाज को रिकॉर्ड कर लिया। दो माले ऊपर रहने वाली एक अन्य महिला को हेडफोन लगाकर टीवी देखने के बावजूद भी चीखने और चिल्लाने की आवाजें आईं। पड़ोसियों के दोबारा शिकायत करने पर पुलिस ने मामले की तहकीकात की। अब कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी का गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है।
Comments are closed.