केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने बैठक कर जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
सुरक्षा बलों को जम्मू और कश्मीर से पूरी तरह आतंकवाद समाप्त करने के लिए समन्वित अभियान चलाने को कहा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समृद्ध और शांतिपूर्ण जम्मू-कश्मीर के स्वप्न को साकार करने के लिए सुरक्षा बल सीमा पार से शून्य घुसपैठ सुनिश्चित कर जम्मू और कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करें
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में एक बैठक में जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। बैठक में जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री अजित डोभाल, सेनाध्यक्ष और भारत सरकार तथा जम्मू और कश्मीर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
श्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों और पुलिस को प्रोएक्टिव तरीके से समन्वित आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समृद्ध और शांतिपूर्ण जम्मू-कश्मीर के स्वप्न को साकार करने के लिए सुरक्षा बल सीमा पार से शून्य घुसपैठ सुनिश्चित कर जम्मू और कश्मीर से आतंकवाद को पूरी तरह समाप्त करें।
Comments are closed.