जिस तरह सीरीज की कहानी अनोखी है उसी तरह निर्माता समीर नायर ने भी अनोखे अंदाज़ में इसकी घोषणा की है। समीर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है की “Delectable pork belly at San: Qui @fourseasons @mumbai with @surya_sharma_09 @rohit.philip.758 @applausesocial #undekhi #season2 #comingsoon.
https://www.instagram.com/p/CKv8VzhprS0/
निर्माता समीर नायर के इस पोस्ट पर अभिनेता सूर्य शर्मा जो रिंकू पाजी के किरदार में नज़र आये थे और दर्शकों के बिच एक ट्रेंड सेटर बने गए है, उन्होंने समीर नायर के पोस्ट का रिप्लाई करते हुए पूछा की “समीर सर मैंने अभी अभी सुन्ना है की आपने अंदेखी सीजन २ का अन्नोउंस्मेंट किया है , क्या ये सच है। तो फिर निर्माता ने भी इसका जवाब देते हुए हामी भरी है।
वही अब निर्माता के बाद निर्देशक आशीष आर दुबे ने भी अपने सोशल मीडिया पर पूरी स्टार कास्ट और क्रू के साथ एक तस्वीर शेयर की जिसमे उन्होंने भी लिखा है “नेक्स्ट चैप्टर सून #अंदेखी” जिससे साफ़ जाहिर होता है की अब जल्द ही अंदेखी २.० की शूटिंग शुरू होने वाली है। जो दर्शको के लिए बहुत ही अच्छी खबर है।
सूर्य शर्मा जिन्होंने रिंकू पाजी का किरदार निभाया है उन्हें समीक्षकों और दर्शकों द्वारा बहुत प्रशंसा भी मिली है, और उनका किरदार ख़फ़ी हिट रहा। सूर्य शर्मा की सीरीज अंदेखी २. ० में इस बार क्या नया और ख़ास देखने मिलने वाला है ये तो वक़्त ही बता सकता है।
Comments are closed.