ऊबर ने डॉक ऐप का किया लॉन्च, अपने ड्राइवर पार्टनर्स के कल्याण के लिए अनूठी पहल

इंदौर,  सितम्बर, 2019ः दुनिया की सबसे बड़ी पर्सनल मोबिलिटी कंपनी ऊबर ने इंदौर के निवासियों के लिए यात्रा को आसान बनाने की योजना बनाई है, इस के साथ कंपनी ने ऊबर ऑटो कारोबार में दो अंकों के विकास का लक्ष्य तय किया है।
छोटी सी समय अवधि में शहर में ऊबर ऑटो परिवहन का सबसे लोकप्रिय विकल्प बन गया है। अपने आसान पिक-अप, सहज राईड्स और डिजिटल पेमेंट के विकल्पों के साथ ऊबर ऑटो इंदौर केे निवासियों के लिए परिवहन का लोकप्रिय साधन बन चुका है। ऊबर ऑटो ड्राइवर पार्टनर्स को भी बेहतर कमाई का अवसर देता है और समय के बेहतर इस्तेमाल द्वारा उनकी आर्थिक आत्मनिर्भरता में सुधार लाता है।
इसके अलावा, अपने ड्राइवर पार्टनर्स केे लिए प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए ऊबर ने एक अनूठी पहल ‘डॉक ऐप’ का लॉन्च भी किया है। ‘डॉक ऐप’ एक निःषुल्क सेवा है जिसके द्वारा ड्राइवर फोन कर निःषुल्क मेडिकल कन्सलटेषन पा सकते हैं, साथ ही फ्री होम डिलीवरी के साथ दवाओं पर 25 फीसदी छूट तथा डायग्नॉस्टिक्स टेस्ट पर 40 फीसदी तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। यह सेवा कंपनी के ड्राइवर पार्टनर्स के लिए उपलब्ध होगी और पार्टनर के परिवार के पांच सदस्य भी इसका लाभ उठा सकते हैं। 
इंदौर में विस्तार की योजनाओं पर बात करते हुए कृष्णा वीर, हैड ऑफ वैस्ट, इण्डिया एसए राईड शेयरिंग ने कहा, ‘‘पिछले चार सालों के दौरान ऊबर इंदौर में और इसके आस-पास के इलाकों में परिवहन में काफी बदलाव लाई है। क्षेत्र एवं यहां के निवासियों की यात्रा संबंधी ज़रूरतों को समझते हुए ऊबर ने अपने प्रमुख उत्पादों के साथ राइडरों को मात्र एक बटन के टैप पर यात्रा के सहज एवं भरोसेमंद विकल्प प्रदान किए हैं, साथ ही ड्राइवर पार्टनर्स को भी कमाई के बेहतर अवसर उपलब्ध कराकर सषक्त बनाया है।’’
‘‘भारत में मल्टी-मॉडल मोबिलिटी समाधान जैसे ऑटो उपलब्ध कराने के उद्देष्य के साथ, हम अपनी अब तक की यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हैं, तथा उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपनी सेवाओं के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ वीर ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा। 
पिछले चार सालों के दौरान ऊबर ने इंदौर में यात्रा के कई विकल्प पेष किए हैं जिसमें ऊबरगो, प्रीमियर, इंटरसिटी और ऊबर ऑटो शामिल हैं। ये विकल्प शहर के निवासियों को परिवहन के भरोसेमंद, सहज एवं किफ़ायती समाधान उपलब्ध कराते हैं।  

Comments are closed.