त्‍योहारी सीजन से पहले सोना-चांदी टूटे, डॉलर के मुकाबले रुपया भी ’74’ के पास पहुंचा

नई दिल्ली : विदेशी बाजार के कमजोर रुख के बीच कारोबारियों के मुनाफावसूली से सोमवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 216 रुपये की गिरावट के साथ 31,427 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. एमसीएक्स में सोने के दिसंबर डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 216 रुपये अथवा 0.68 प्रतिशत की गिरावट के साथ 31,427 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसके लिए 673 लॉट का कारोबार हुआ. विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी के बीच सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे गिरकर 73.90 पर खुला.

कारोबारी सौदे से कर रहे परहेज
फरवरी डिलीवरी के लिए 39 लॉट के कारोबार में भी सोना वायदा भाव 186 रुपये यानी 0.58 प्रतिशत गिरकर 31,770 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा है. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर कारोबारियों के सौदों की कटान के साथ विदेशों में कमजोरी के रुख के कारण यहां वायदा कारोबार में सोने की कीमत में गिरावट आई. इस बीच सिंगापुर में सोने का भाव 0.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,197.50 डॉलर प्रति औंस रहा.

रुपए पर भी असर
मुद्रा कारोबारियों के अनुसार अपनी अर्थव्यवस्था संभालने के लिए चीन के केंद्रीय बैंक द्वारा घरेलू नीति को आसान बनाए जाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर मजबूत हुआ है. इससे भी रुपया पर असर पड़ा है.

चीन घटाएगा ब्‍याज दर
चीन के केंद्रीय बैंक ने रविवार को 15 अक्टूबर से आरक्षित आवश्यक अनुपात (आरआरआर) में एक प्रतिशत कमी लाने का निर्णय किया है. इससे बैंकिंग प्रणाली में 109.2 अरब डॉलर की अतिरिक्त राशि आएगी. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे टूटकर 73.76 पर बंद हुआ था. दिन में कारोबार के समय यह 74.23 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया था.

News Source : http://zeenews.india.com/hindi/india

Comments are closed.