त्योहारी मांग बढ़ने से सोना और चांदी में रही तेजी

नई ‎दिल्ली : वै‎श्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के साथ त्योहारी मांग बढ़ने और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 220 रुपए की तेजी के साथ 32,270 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।

लिवाली और बिकवाली के झोकों के बीच चांदी की कीमतें घट-बढ़ के बाद सप्ताह के आ‎खिर में 200 रुपए की तेजी के साथ 39,600 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई। बाजार सूत्रों ने सोने की कीमतों में निरंतर तेजी का कारण चालू त्योहारी सत्र की वजह से स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की बढ़ी हुई लिवाली और वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख को दिया। इसके अलावा रुपए के कमजोर होने से आयात महंगा हो जाने से भी सोने की तेजी को बल मिला।

वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना तेजी के साथ 1,227.50 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 14.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई। इनकी कीमतें पिछले सप्ताहांत क्रमश: 1,218.80 डॉलर प्रति औंस और 14.68 डॉलर प्रति औंस थीं।

नई ‎दिल्ली में लिवाली समर्थन के अभाव में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोने के भाव की शुरुआत सप्ताह के दौरान 32,250 रुपए और 32,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बढ़त के साथ हुई लेकिन लिवाली समर्थन के अभाव में यह 32,180 रुपए 32,020 रुपए प्रति 10 ग्राम तक नीचे चला गया।

बाद में लिवाली के कारण बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी आई और सप्ताहांत में ये कीमतें 220- 220 रुपए की तेजी के साथ 32,270 रुपए और 32,020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं। लिवाली और बिकवाली के बीच घट बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत सप्ताहांत में 100 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में 24,700 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई।

चांदी तैयार की कीमत 39,750 रुपए से 39,480 रुपए प्रति किलो के दायरे में घटबढ़ के बाद सप्ताहांत में 200 रुपए की तेजी के साथ 39,600 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी की कीमत 120 रुपए की हानि के साथ सप्ताहांत में 38,795 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई।

Comments are closed.