सऊदी अरब में दमकल कर्मियों की टीम में दो महिलाएं भी

जेद्दा। सऊदी अरब के दमकल विभाग में 2 महिलाओं सशक्तिकरण अभियान के तहत नियुक्ति की गई हैं। दमकल इंजीनियर गाजिया अल दोसारी ने कहा, कि वह इस काम को लेकर काफी उत्साहित हैं। उनका सपना था कि वह दमकल विभाग में काम करें।

उन्हें यह मौका मिल गया है। उल्लेखनीय है, सऊदी अरब ने महिला सशक्तिकरण को लेकर 2030 तक बड़े पैमाने पर महिलाओं को जगह देने का निर्णय किया है। उसी के तहत दमकल विभाग में दो महिलाओं को नियुक्ति दी गई हैं।

Comments are closed.