टीवीएस मोटर कंपनी ने मध्यप्रदेश में किया तीन नए डीलरशीप का शुभारम्भ
इंदौर: भारत की अग्रणीय टू.व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी ने मध्यप्रदेश में तीन नए टीवीएस डीलरशीप का उद्घाटन किया। इनमें से दो डीलरशीप इंदौर शहर में क्रमशः विजय नगर एवं एयरपोर्ट रोड़ पर स्थित है एवं एक देवास शहर में भी नई डीलरशीप का शुभारम्भ किया गया। तीनों डीलरशीप 3ै कैटेगरी की होकर ग्राहकों को सेल्स सर्विस एवं स्पेयर्स की सुविधा उपलब्ध कराएगी। डीलरशीप का उद्घाटन श्री रविंद्र चौहान जनरल मैनेजरए श्री महेंद्र रघुवंशी एरिया मैनेजर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सतभैया टीवीएसए आर एम जे टीवीएसए डोडिया टीवीएस परिवार के सदस्य मौजूद रहें। साथ ही शहर के कई अन्य माननीय नागरिक भी मौजूद रहें।
इस बारें में अधिक जानकारी देते हुए कंपनी के एरिया मैनेजर श्री महेंद्र रघुवंशी ने बताया कि टीण् वीण् एसण् मोटर कंपनी मध्यप्रदेश में बहुत ही तेज गति के साथ बढ़ रही है। कंपनी के बहु प्रचलित मॉडल टीवीएस जूपीटर, टीवीएस अपाचे, विक्टर स्टारसिटी प्लस ग्राहकों की जरूरतों को पूरा कर रहें है। तीनों नई डीलरशीप ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी और अपने ग्राहकों को विस्तारित सुविधाएं प्रदान करेगी। सभी डीलरशीप पर ग्राहकों के लिए उचित फायनेंस की उपलब्धता रहेगी। टीवीएस मोटर कंपनी को इस दीवाली सीजन में रिकॉर्ड बिजनेस की आशा है।
इस अवसर पर टीवीएस ण्मोटर्स कंपनी के श्री अनुकूल श्रीवास्तवए श्री दीपक चैनपुरियाए श्री नीलेश पाटील एवं नितिन गरुण जी विशेष रूप से उपस्थित थे। इन तीन नई सर्व सुविधा युक्त टीवीएस डीलरशीप के साथ अब टीवीएस मोटर्स कंपनी की पहुंच मध्यप्रदेश के सभी जिलों एवं तहसील मुख्यालयों पर है। ग्राहकों को बेहतर एवं त्वरित सुविधाएं क्रमशः सेल्स सर्विस एवं स्पेयर्स पार्ट्स की उपलब्धता रहेगी।
मध्यप्रदेश के एरिया मैनेजर श्री महेंद्र रघुवंशी ने बताया कि टीवीएस मोटर कंपनी के पास सभी वर्ग के ग्राहकों के लिए दो पहिया वाहन उपलब्ध है।
Comments are closed.