&टीवी प्रस्तुत करता है एक ‘नफरत भरी कहानी’ ‘सिद्धिविनायक’

&टीवी प्रस्तुत करता है एक ‘नफरत भरी कहानी’ ‘सिद्धिविनायक’

इंदौर: बाॅलीवुड का मतलब केवल चमक-धमक, पैसा और शोहरत ही नहीं है! परदे के पीछे भी एक कहानी चलती रहती है, जिसके बारे में लोग जान नहीं पाते। &टीवी अपनी नई पेशकश ‘सिद्धिविनायक’ के साथ ऐसी ही कहानी से परदा उठा रहा है। नफरत के जुनून की यह कहानी ‘सिद्धिविनायक’ बाॅलीवुड की पृष्ठभूमि पर बनी है। यह कहानी है नये अभिनेता विनायक कुंद्रा (नितिन गोस्वामी) और एक जूनियर डांसर, सिद्धि जोशी (नेहा सक्सेना) की। दोनों के बीच एक ही बात समान है और वो है नफरत। यह नफरत विद्रोह करता है; यह नफरत सिद्धि और विनायक दोनों के बीच दूरियां लाता है….लेकिन क्या उनकी किस्मत में नफरत ही लिखी है?

स्टुडियो बी एंड एम द्वारा निर्मित ‘सिद्धिविनायक’ भावनाओं के सभी रंगों को समेटे हुए है- चाहे वह नफरत हो, ड्रामा, प्यार, उसे बड़े ही प्रभावी तरीके से प्रस्तुत किया गया है। इस कहानी का हीरो एक जाने-माने बाॅलीवुड प्रोड्यूसर का बेटा है, विनायक उर्फ विन कुंद्रा, जिसे अपनी अकड़ दिखाने में जरा भी हिचक नहीं होती। जबकि कहानी की हीरोइन है जूनियर डांसर सिद्धि जोशी उर्फ सिद्धू, जो डांसर्स के ट्रूप में है और फिल्म में परफाॅर्म कर रही है। एक साथ काम करना उनके प्रोफेशन का हिस्सा है, लेकिन बदला लेने की नफरत की भावना उनका जुनून बन जाती है! उनकी नफरत ही उन्हें एक-दूसरे के करीब ले जाती है, एक-दूसरे से जुदा करने के लिये। ‘‘लाती है पास दूर जाने के लिये, नफरत ही है बनी इन दीवानों के लिये…’’

विनायक का किरदार निभा रहे, नितिन गोस्वामी ने कहा, ‘‘एक सुपरस्टार की भूमिका निभाना और ‘सिद्धिविनायक’ के बहाने एक ऐसी जिंदगी जीना जो हर किसी का सपना है, बड़ा ही दिलचस्प है। अब तक का अनुभव बड़ा ही अद्भुत रहा है। विन जिस तरह से अपने स्टारडम को संतुलित करता है और जिस तरह का अभिमान उसमें है, वो दर्शकों को पसंद आयेगा। ’सिद्धिविनायक’ कुछ ऐसा है, जिसे अब तक टेलीविजन पर नहीं देखा गया है और इसकी कहानी बहुत बेहतरीन है।’’
सिद्धि जोशी की भूमिका निभा रहीं नेहा सक्सेना आगे कहा, ‘‘सिद्धि का किरदार एक आदर्श बेटी का है, जिसकी चाहत हर परिवार को होती है। सच्चाई यह है कि परिवार में कमाने वाली वही है, इसलिये परिवार उसे डांसर बनने के अपने सपने को पूरा करने से नहीं रोकते। शो में कहानी कहने का अंदाज सिद्धि के किरदार को और मजबूत बनाता है और दर्शकों को हर कदम पर कुछ दिलचस्प देखने को मिलेगा। मैं पूरे जोरशोर से वापसी कर रही हूं और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसका आनंद लेंगे और मेरे नये सफर में मेरा साथ देंगे।’’

‘सिद्धिविनायक’ शो में नितिन गोस्वामी और नेहा सक्सेना के साथ कई अन्य बेहतरीन सितारे भी शामिल हो रहे हैं। उनमें शंकर कुंद्रा (विनायक के पिता) के रूप में मनीष खन्ना, मंजरी कुंद्रा (विनायक की मां) के रूप में उत्कर्षा नाईक, सविता जोशी (सिद्धि की मां) के रूप में अंजलि गुप्ता, अनिकेत जोशी (सिद्धि के पिता) के रूप में पृथ्वी संकाला और साथ ही कई अन्य सितारे भी हैं।

 सिद्धि और विनायक की यह नफरत भरी कहानी देखिये,  26 अक्टूबर से, प्रत्येक सोमवार-शु्क्रवार, रात 9 बजे, केवल -&टीवी पर

Comments are closed.