नई दिल्ली: टीवी की आदर्श बहू, बेटी और मां रही हिना खान ने फिक्शन शो के बाद रियलिटी शो में कदम रखा और यहां भी अपना परचम लहरा दिया. ‘खतरों के खिलाड़ीः पेन इन स्पेन’ के फाइनल तक पहुंचने के बाद अब वे सलमान खान के हिट रियलिटी शो बिग बॉस में दाखिल हो रही हैं. बिग बॉस के घर में कदम रखने के अगले दिन ही उनका जन्मदिन है. यानी 2 अक्टूबर को हिना खान का जन्मदिन है. इस मौके पर वे बिग बॉस के घर में होंगी. इसे देखते हुए उन्होंने अपना बर्थडे पहले ही सेलिब्रेट पहले कर लिया है.
उन्होंने कहा कि काश कि मेरा बर्थडे कुछ दिन बाद आता या फिर बिग बॉस-11 कुछ दिन बाद ही शुरू होता. खैर कोई बात नहीं, मैंने अपने फ्रेंड और फैमिली के साथ पहले ही इस खास मौके का जश्न मना लिया है.
वहीं हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल ने इस बारे में कहा, ‘मुझे लगा था कि खतरों के खिलाड़ी से आने के बाद मुझे और हिना को थोड़ा समय मिलेगा. ताकि हम दोनों समय बिता पाएं और उसका बर्थडे सेलीब्रेट कर सकेंगे. लेकिन उसके बैक-टू-बैक शोज़ शुरू हो गए. इसलिए जितना समय मिला हमने जमकर पार्टी कर ली है. हिना के बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद हम बर्थडे सेलीब्रेशन करेंगे.”
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.