बाराबंकी । तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से आज यहां बाइक सवार छात्र-छात्रा की मौत हो गई। बाइक सवार युवक अपनी बहन तथा उसकी मित्र को परीक्षा दिलाने ले जा रहा था।
बाराबंकी में पुलिस लाइन तिराहे पर सुबह ट्रक की टक्कर से बाइक पर सवार छात्र-छात्रा की मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक छात्रा गंभीर रूप से घायल है। बहन व उसकी सहेली को परीछा दिलाने जा रहा बंकी निवासी बीए के छात्र फरहान(21) पुत्र मो. शाहिद अपनी बहन रफत (17) व उसकी सहेली काजल (17 वर्ष) को इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने यहां के नेशनल इंटर कॉलेज, कंपनीबाग ले जा रहा था।
पुलिस लाइन तिराहे पर देवा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर से फरहान व काजल की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर हालत में रफत को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बाइक तेज रफ्तार ट्रक में फंस गई। इसके बाद भी ट्रक करीब 25 मीटर तक बाइक को घसीटता ले गया। इसके बाद चालक ट्रक को छोड़कर फरार है। काजल तथा फरहान के परिवार के लोगों का बुरा हाल है।
Comments are closed.