कन्नौज । जिले के गुरसहायगंज थानान्तर्गत बीती रात जीटी रोड पर सफियापुर गांव के सामने अचानक कंटेनर पलट गया। कासगंज फरूखाबाद से कानपुर रेलवे ट्रैक के पास लोहे के गार्डर से टकरा गया। गार्डर की वजह से ट्रक ट्रैक तक नहीं पहुंच सका। इससे एक बार फिर बड़ा हादसा होने से टल गया।
ट्रक परचून का सामान लादकर दिल्ली से गुवाहाटी जा रहा था। हादसे की वजह से जीटी रोड पर काफी देर तक जाम लगा रहा। प्रभारी कोतवाल गुरसहायगंज अरुण यादव को जाम खुलवाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच वाहनों की कतारें लग गईं।
चालक व क्लीनर बाल बाल बच गए। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अगर ट्रक गार्डर से नहीं टकराता तो उसकी गति धीमी नहीं होती और वह ट्रैक पर पहुंच जाता जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था।
News Source: jagran.com
Comments are closed.