नई दिल्ली। उत्तर भारत में तापमान में आई गिरावट और स्मॉग का प्रभाव आम जनजीवन पर फिर पड़ना शुरू हो गया है। कम दृश्यता और परिचालन कारणों की वजह से कम से कम 33 रेलगाड़ियों में देरी हुई, 5 पुनर्निर्धारित और तीन रद कर दी गईं।
दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में हवा की गुणवत्ता शुक्रवार को 335 के एयूआई के साथ ‘बहुत खराब’ स्तर पर लौट आई है। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी एक महीने से घने धुंध का सामना कर रही है। पिछले दिनों तो एक्यूआइ लेवल 500 के पार पहुंच गया था।
हालांकि, दिल्ली में गुरुवार को सबसे साफ दिन देखा गया, जब एक्यूआइ काफी कम 288 तक गिर गया। लेकिन तापमान में गिरावट के कारण हवा की गुणवत्ता शाम होते-होते ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में पहुंच गई। इसका असर रेल परिचालन पर देखने को मिला।
Comments are closed.