नई दिल्ली: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने सुझाव दिया है की कुछ ट्रेनों का नाम मशहूर साहित्कारों के नाम पर रखा जाए यह सुझाव प्रभु ने रेल मंत्रालय को दिया l इसका मकसद पुराने साहित्कारों से सबको जोड़ना है और उनके एरिया से सबको परिचित कराना है l एक अधिकारी ने बताया की पश्चिम बंगाल जाने वाली किसी ट्रेन का नाम महाश्वेता देवी के किसी उपन्यास पर रखा जा सकता है l
वही बिहार जाने वाली किसी ट्रेन का नाम रामधारी सिंह दिनकर के किसी कृति पर रखा जा सकता है l उन्होनें बताया की मंत्रालय राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत साहित्यिक कृतियाँ का एक डाटा बैंक ट्रेन के नाम रखने के लिए तैयार कर रहा है l अधिकारी ने बताया की ट्रेनों का नाम साहित्यिक कृतिओ पर रखने का विचार रेल मंत्री सूरेश प्रभु के तरफ से ही आया था l इसके उपर मंत्रालय ने काम करना शुरु कर दिया है और जल्द ही कुछ साहित्कारों की कृति का चुनाव हो जायेगा l
Comments are closed.