इटली में मिलान के पास ट्रेन पटरी से उतरी, दो की मौत, कई घायल

मिलान: इटली के उत्तरी हिस्से में स्थित मिलान के नजदीक एक ट्रेन के पटरी से उतरने पर दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मिलान में क्षेत्रीय आपात सेवा की एक अधिकारी ने ‘स्काई टीजी24’ को बताया कि करीब 100 लोगों को मामूली चोटे आईं हैं.

उन्होंने बताया कि सेग्रेट के मिलान उपनगर में घटना आज सुबह करीब सात बजे हुई। घटना के कारणों का तत्काल अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के दो घंटे बाद भी राहत कर्मी बचाव कार्य में जुटे हैं. मौके पर मौजूद ‘स्काई टीजी24’ के एक पत्रकार ने बताया कि पांच से छह लोग अब भी वहां फंसे हैं. ट्रेन के बीच की बोगियां ही पटरी से उतरी थीं.

Comments are closed.