मुज़फरनगर में कलिंगा-उत्पल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त , 23 की मौत 80 घायल

नई दिल्ली: पूरी से हरिद्वार जा रही कलिंगा-उत्कल एक्सप्रेस मुज़फरनगर जिले के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया l इस हादसे मे अभी तक प्राप्त खबरों से 23 लोगो की मौत हो गई है और 80 से अधिक लोग घायल हुए है l अभी राहत कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है l ट्रेन की बोगिओ को गैस कटर से कट कर घायल लोगो को बोगी से निकला जा रहा है l वही अभी और लोगो को ट्रेन के नीचे दबे होने की संभावना है l वही अँधेरा होने से राहत कार्य मे दिक्कत आ रही है l

रेल मंत्री सुरेश प्रभ ने सभी गंभीर रूप से घायलों को 50 हज़ार रुपये और साधारण घायलों को 25 हज़ार रूपए देने की घोषणा की है l वही मृत लोगो के परिजन को 3-3 लाख रूपए दिए जाने की घोषणा की गई है l घटनास्थल पर रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा पहुच गए है और इसके जाँच का आदेश दे दिया है l वही यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने भी तुरंत राहत पहुचाने का आदेश दिया है l

प्रारंभिक सुचना के अनुसार यह पता चला है की रेल ट्रैक पर काम चल रहा था और रेलवे के कर्मचारियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है l वही सरकार इस घटना की जाँच कराकर यह देखा चाहती है की कही यह आतंकी घटना तो नहीं है l  यह घटना शाम के 5.45 पर खतौली स्टेशन के पास हुई l 

 

 

 

Comments are closed.