नई दिल्ली: ट्राई ने 1 अक्टूबर से कनेक्टिविटी यूजर चार्ज को कम कर दिया है l इसका विरोध पुराने टेलीकॉम ऑपरेटर्स Airtel, Vodafone और Idea सेलुलर कर रहे हैं l उनको बहुत ही करारा झटका लगने वाला है और राजस्व का नुकसान भी होगा इस फैसले से सबसे अधिक फायदा जिओ को होगा जो कि इसको कम करने की लड़ाई लड़ रहा था और खत्म करने की लड़ाई लड़ रहा था l ट्राई ने आज के अपने फैसले में वर्तमान 14 पैसे प्रति मिनट से घटाकर 6 पैसे प्रति मिनट कर दिया है l
यह एक अक्टूबर से लागु होगा और 1 जनवरी 2020 से पूरी तरह खत्म हो जाएगा l फैसले से आशा है कि मोबाइल की कॉल दरें कम होंगी और भविष्य में और भी कंपटीशन बढ़ा सकता है l कनेक्टिविटी यूजर चार्ज एक मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर दूसरे को उसके नेटवर्क पर किसी कॉल को लिंक करने के एवज में देता है l ट्राई ने पुराने सभी ऑपरेटरों के विरोध के बावजूद कनेक्टिविटी यूजर चार्ज को घटाने का फैसला किया है l पुराने ऑपरेटर ने इसको बढ़ाने की मांग कर रहे थे परंतु ट्राई ने इनके मांग को खारिज करते हुए इसको कम कर दिया जिससे ग्राहकों को फ़ायदा होने की उम्मीद है l
Comments are closed.