धनतेरस के मौके हांफ गई दिल्ली, थम गई रफ्तार, सोशल मीडिया पर निकला गुस्सा

नई दिल्ली । धनतेरस पर खरीदारी करने व उपहार बांटने के लिए इतनी संख्या में लोग बाजारों की तरफ निकले कि यमुना पार की सड़कों पर दिनभर कछुआ गति से गाड़ियां खिसकती रहीं। जितना समय लोगों को खरीदारी करने में नहीं लग रहा था, उससे ज्यादा समय तक लोग जाम में फंसे रहे।

सोशल मीडिया पर निकला गुस्सा

कई जगह चंद मिनटों की दूरी तय करने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग रहा था। इसलिए लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके भी गुस्सा जाहिर किया। कुल मिलाकर त्योहार के दिनो में जाम से निपटने की दिल्ली यातायात पुलिस की सारी योजना विफल साबित हुई।

आनंद विहार रोड, शाहदरा जीटी रोड, वजीराबाद रोड, एनएच-9 (पूर्व में एनएच-24), मास्टर प्लान रोड, अक्षरधाम, पटपड़गंज, गांधी नगर सहित अन्य जगहों पर भीषण जाम लगा। यातायात पुलिसकर्मी सड़कों पर दिखे तो जरूर, लेकिन यातायात संचालन सामान्य कराने में नाकाम साबित हुए।

जाम से निपटने की तैयारी नहीं की

जाम में फंसे लोगों का कहना था कि यातायात पुलिस को पता होता है कि त्योहार चाहे जो हो, जाम लगना ही है। इसके बावजूद जाम से निपटने की कोई खास तैयारी नहीं की थी। वहीं, यातायात पुलिस के अधिकारी का कहना था कि त्योहार के समय सड़कों पर वाहनों का दबाव अधिक होता है। इसलिए जाम लगता है। यातायात पुलिस पूरा प्रयास करती है कि सड़कों पर जाम न लगे।

News Source: jagran.com

Comments are closed.