भारत और अमेरिका के बीच होने वाले व्यापार सौदे से दोनों देशों को होगा रणनीतिक भागीदारी का फ़ायदा : पीयूष गोयल

न्यूज़ डेस्क : यूएस इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनपशिप फोरम के तीसरे सालाना लीडरशिप सम्मेलन में भारत के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को भारत और अमेरिका के बीच व्यापार सौदे पर बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने राजदूत रॉबर्ट लाइटहाइजर (अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि) से बात की थी। हम सहमत हुए थे कि हम यह सौदा चुनाव से पहले या तुरंत बाद कर सकते हैं। मैं कल दस्तखत करने के लिए तैयार हूं।

 

 

गोयल ने कहा कि यह भारत और अमेरिका दोनों के हित में है कि इस सौदे के साथ हमारी रणनीतिक भागीदारी को और मजबूत किया जाए। इससे बड़े द्विपक्षीय जुड़ाव पर बातचीत करने के लिए दरवाजे खुलेंगे और मुझे उम्मीद है कि हम मुक्त व्यापार समझौते के लिए बड़े सहयोग के अगले स्तर पर जा सकते हैं।

 

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह पैकेज भारत और अमेरिका दोनों के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘पूरा पैकेज करीबकरीब तैयार है और अमेरिका में जब भी स्थानीय राजनीतिक स्थितियां इसकी गवाही दें, इसे अंतिम स्वरूप दिया जा सकता है। हम मानते हैं कि इसमें अमेरिका और भारत दोनों के लिए जीत की स्थिति होनी चाहिए।

 

 

पहले कभी इतने मजबूत नहीं रहे भारतअमेरिका के संबंध : माइक पेंस

इससे पहले यूएसइंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम द्वारा आयोजित एक डिजिटल कार्यक्रम में अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने सोमवार को कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच अब से पहले संबंध कभी इतने मजबूत नहीं रहे, लेकिन सर्वश्रेष्ठ दौर आना अभी बाकी है।

 

उन्होंने कहा था कि द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका सराहनीय है तथा दोनों नेता बहुत बड़ी हस्ती हैं। पेंस ने कहा था, ‘जब आप अमेरिका और भारत के बारे में सोचते हैं तो आप विश्व के दो सबसे मजबूत लोकतंत्रों, साझा मूल्यों के बारे में सोचते हैं।

 

Comments are closed.