नई दिल्ली। वाहनों की बढ़ती विनिर्माण लागत के चलते जापान की वाहन बनाने वाली कंपनी टोयोटा की भारतीय इकाई टोयोटा किर्लोस्कर मोटर एक जनवरी 2019 से अपने वाहनों की कीमतों में चार फीसदी तक की वृद्धि करेगी। मंगलवार को कंपनी ने कहा कि रुपये में गिरावट से उसकी विनिर्माण लागत बढ़ रही है जिसके चलते उसने इस वृद्धि का निर्णय किया है। टोयोटा ने एक बयान में कहा कि बढ़ती विनिर्माण लागत के लगातार दबाव का नियमित आकलन करने के बाद वह कीमत वृद्धि पर विचार कर रही है। कंपनी ने कहा, रुपये में गिरावट के चलते उसकी विनिर्माण लागत पर काफी प्रभाव पड़ा है।
कंपनी का कहना है कि वह लंबे समय से इस अतिरिक्त लागत का बोझ उठा रही थी, ताकि ग्राहकों को कीमत वृद्धि से बचाया जा सके। कंपनी ने कहा, उच्च लागत का दबाव लगातार बने रहने के चलते हमें इसका कुछ बोझ ग्राहकों के ऊपर डालना होगा। टोयोटा एक जनवरी 2019 से सभी मॉडलों की कीमत चार प्रतिशत तक बढ़ाने पर विचार कर रही है। कंपनी अभी देश में हैचबेक लीवा से एसयूवी लैंड क्रूजर जैसे कई वाहन मॉडल की बिक्री करती है। इनकी कीमत 5।25 लाख रुपये से 1।41 करोड़ रुपये के बीच है।
Comments are closed.