न्यूज़ डेस्क : हिमाचल सरकार ने सैलानियों के लिए प्रदेश की सीमाएं खोल दी हैं। शुक्रवार को राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने पर्यटन गतिविधियां शुरू करने की गाइडलाइन जारी कर दी है। अब होटल में पांच दिन की बुकिंग पर कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट वाले सैलानी प्रदेश में आ सकेंगे। आईसीएमआर से पंजीकृत लैब से 72 घंटे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। पर्यटकों को कर्फ्यू पास की जरूरत नहीं होगी। उन्हें प्रदेश सरकार की कोविड ई-पास वेबसाइट पर 48 घंटे पहले पंजीकरण कराना होगा। होटलों की एडवांस बुकिंग करवाने वाले सैलानियों को क्वारंटीन नहीं किया जाएगा।
प्रदेश में ठप चल रही पर्यटन गतिविधियों को दोबारा पटरी पर लाने की तैयारी शुरू हो गई है। कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट वाले सैलानियों को प्रदेश में एंट्री देने का आखिरकार सरकार ने फैसला ले लिया है। पर्यटकों को कम से कम पांच दिन की बुकिंग करानी होगी। पर्यटन गतिविधियां शुरू करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय सहित अन्य राज्यों की गाइडलाइन पर भी हिमाचल सरकार ने मंथन किया है। बता दें कि वीरवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंडी में एक सप्ताह के भीतर पर्यटन गतिविधियां शुरू करने का खुलासा किया था।
रेस्तरां और ढाबों में रहेगी 60 फीसदी आक्यूपेंसी : प्रदेश के रेस्तरां और ढाबों में 60 फीसदी आक्यूपेंसी ही आने वाले दिनों में जारी रहेगी। इसको लेकर आने वाले दिनों में पर्यटन विभाग ही कोई बदलाव करने के लिए अधिकृत होगा।
निजी होटल मालिकों को मनाना नहीं आसान : प्रदेश के निजी होटल मालिक अभी होटल खोलने के लिए तैयार नहीं है। कारोबारियों का मत है कि समर सीजन प्रदेश में समाप्त हो चुका है। बरसात के दौरान बहुत कम लोग प्रदेश में आते हैं। कोरोना संक्रमण के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं।
ऐसे में सितंबर में होटलों को खोलने का फैसला लेना चाहिए। उधर, पर्यटन गतिविधियां शुरू करने के लिए कमर कस चुकी प्रदेश सरकार के लिए निजी कारोबारियों को तैयार करना चुनौती भरा काम रहेगा।
Comments are closed.