नई दिल्ली, 22दिसंबर। पश्चिम बंगाल विशेष कार्यबल ने बीते बुधवार को एक संदिग्ध जासूस को जलपाईगुड़ी जिले के सिलीगुड़ी से गिरफ्तार किया है. माना जाता है कि वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करता है. यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि उसकी पहचान ‘टोटो’ या ई-रिक्शा चालक के तौर पर हुई है और वह मूल रूप से बिहार के चंपारण का रहने वाला है.
उन्होंने बताया कि उसे बंगाल एसटीएफ की एक टीम ने सिलीगुड़ी के भरतनगर से गिरफ्तार किया. अधिकारी ने कहा कि वह पिछले कुछ समय से सिलीगुड़ी में किराए के एक मकान में रह रहा था और सेना के साथ ही वीवीआईपी और वीआईपी की आवाजाही पर नजर रख रहा था और इसकी सूचना आईएसआई को दे रहा था. उन्होंने बताया, ‘वह सिलीगुड़ी में एक ‘टोटो’ चालक के भेष में रह रहा था.;
बताया गया कि संदिग्ध आईएसआई को सूचनाएं भेजने के लिए विशेष तकनीक और सोशल मीडिया के विभिन्न संकेतों का इस्तेमाल करता था. हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि वह अकेले काम कर रहा था या किसी समूह का हिस्सा है. अधिकारी के मुताबिक, एक अदालत ने आरोपी को 14 दिन के लिए एसटीएफ की हिरासत भेज दिया.
Comments are closed.