नई दिल्ली। बजट को अर्थव्यवस्था की तस्वीर कहा जाता है। बजट में सरकार की नीतियों एवं योजनाओं का एक ऐसा खाका खींचा जाता है जिससे अर्थव्यस्था की सेहत सुधारने के साथ ही आम लोगों को फायदा भी पहुंचे। आजादी के बाद से लेकर अब तक देश के कई वित्तमंत्रियों ने आम बजट पेश किए हैं, लेकिन इनमें से कुछ बजट ऐसे रहे हैं जिन्होंने देश की तस्वीर बदलने का काम किया। हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको उन्हीं बजटों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
वित्त वर्ष 1957 का कृष्णामाचारी-कलडोर बजट: यह बजट कांग्रेस की सरकार में तात्कालीन वित्त मंत्री टी टी कृष्णामाचारी ने पेश किया था। 15 मई,1957 को पेश किया गया यह बजट कई मायनों में खास था। इस बजट में कुछ बड़े फैसले लिए गए जिसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों असर देखे गए। इस बजट के जरिए आयात के लिए लाइसेंस जरूरी कर दिया गया। नॉन-कोर प्रोजेक्ट्स के लिए बजट का आवंटन वापस ले लिया गया। निर्यातकों को सुरक्षा देने के नजरिए से एक्सपोर्ट रिस्क इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन का गठन किया गया। साथ ही इस बजट के जरिए वेल्थ टैक्स भी लगाया गया। इतना ही नहीं इस बजट में एक्साइज ड्यूटी को 400 फीसदी तक बढ़ाया गया। एक्टिव इनकम (सैलरी और बिजनेस) और पैसिव इनकम(ब्याज और भाड़ा) में फर्क करने की कोशिश की गई साथ ही आयकर को भी बढ़ाया गया। इस बजट के जरिए आयात पर लगाई गई बंदिशों और ऊंची कर दरों के कारण कई तरह की मुश्किलें पेश आईं। सीधे तौर पर कहें तो बाहरी कर्ज लेना मुश्किल हो गया।
वित्त वर्ष 1973 का द ब्लैक बजट: यह आम बजट वित्त मंत्री यशवंतराव बी चव्हाण ने पेश किया था। 28 फरवरी, 1973 को पेश किए गए इस बजट में कई खास बातें थीं। इस बजट के माध्यम से सामान्य बीमा कंपनियों, भारतीय कॉपर कॉरपोरेशन और कोल माइन्स के राष्ट्रीयकरण के लिए 56 करोड़ रुपए मुहैया कराए गए। वित्त वर्ष 1973-74 के लिए बजट में अनुमानित घाटा 550 करोड़ रुपए का रहा था। लेकिन ऐसा कहा जाता है कि कोयले की खदानों का राष्ट्रीयकरण किए जाने से व्यापक असर पड़ा। कोयले पर पूरा अधिकार सरकार का हो गया और इससे बाजार में प्रतिस्पर्धा के लिए कोई जगह नहीं बची। आपको बता दें कि भारत पिछले 40 सालों से कोयला आयात कर रहा है।
वित्त वर्ष 1987 का गांधी बजट: वित्त वर्ष 1987 के केंद्रीय बजट को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने पेश किया था। 28 फरवरी, 1987 को पेश किए गए इस बजट में न्यूनतम निगम कर के संबंध में एक अहम फैसला लिया गया। इस बजट में न्यूनतम निगम कर, जिसे आज एमएटी (मैट) या मिनिमम अल्टरनेट टैक्स के नाम से जाना जाता है, लाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य उन कंपनियों को टैक्स की सीमा में लाया जाना था, जो भारी मुनाफा कमाती थीं, लेकिन वो सरकार को टैक्स देने से बचती थीं। यह आज सरकार की आय का एक बड़ा जरिया बन चुका है।
पी चिदंबरम का वित्त वर्ष 1997 का ड्रीम बजट: वित्त मंत्री पी चिदंबरम की ओर से पेश किए गए इस बजट को ड्रीम बजट कहा जाता है। 28 फरवरी, 1997 को पेश किए गए इस बजट में लोगों और कंपनियों के लिए टैक्स प्रावधान में बदलाव किया गया। कंपनियों को पहले से भुगते गए एमएटी को आने वाले सालों में कर देनदारियों में समायोजित करने की छूट दी गई। वॉलंटियरी डिसक्लोजर ऑफ इनकम स्कीम (वीडीआईएस) लॉन्च की गई, ताकि काले धन को बाहर लाया जा सके। इस योजना का व्यापक असर देखने को मिला। लोगों ने अपनी आय का खुलासा करना शुरू किया। साल 1997-98 के दौरान पर्सनल इनकम टैक्स से सरकार को 18,700 करोड़ रुपए मिले। वहीं अप्रैल 2010 से जनवरी 2011 के बीच यह आय एक लाख करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गई। लोगों के हाथों में पैसा आया तो बाजार में मांग तेज हुई जिससे औद्योगिक विकास को काफी बल मिला।
Comments are closed.