आंदोलन और मजबूत करने हर किसान के घर से 1-1 साथी मोर्चे पर पहुचेंगेः योगेंद्र यादव

न्यूज़ डेस्क : दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। किसान नेता राकेश टिकैत के आंसुओं के सैलाब के बाद किसान आंदोलन एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है। पश्चिमी यूपी और हरियाणा के अलग-अलग इलाकों से किसान गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचना शुरू हो गए हैं। वहीं, गाजीपुर बॉर्डर को दोनों ओर से बंद कर दिया गया है।

 

 

कल गाजीपुर कूच करेंगे किसान, आंदोलन रहेगा जारी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में जीआईसी के मैदान में हुई महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों से शनिवार को दिल्ली कूच करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर दिया जा रहा धरना जारी रहेगा। किसान शनिवार से धरने में शामिल होकर आंदोलन को मजबूती देंगे। नरेश टिकैत ने कहा कि भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के हम शुक्रगुजार हैं जिन्होंने इस आंदोलन को संजीवनी दे दी।

 

 

 

देश के हर किसान के घर से 1-1 साथी मोर्चे पर पहुचेंगेः योगेंद्र यादव

पिछले 72 घंटों में जो षड्यंत्र हुआ है उसको तोड़ने के लिए अगले 72 घंटों में अब हमें सब कुछ ठीक करना है। देश के हर किसान के घर से 1-1 साथी मोर्चे पर पहुचेंगे और मोर्चे को मजबूत करेंगे: योगेंद्र यादव

 

 

मैं किसानों से कहना चाहता हूं हम सब आपके साथ हैंः राहुल गांधी

मैं किसानों से कहना चाहता हूं हम सब आपके साथ हैं। एक इंच पीछे मत हटिए, ये आपका भविष्य है। ये जो 5-10 लोग आपका भविष्य चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं, इन्हें मत चोरी करने दीजिए, हम आपकी पूरी मदद करेंगे: राहुल गांधी

 

 

हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 14 और जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा की ठप

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 14 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। इससे पहले सोनीपत, झज्जर और पलवल जिले में इंटरनेट सेवा ठप थी।

 

 

नौ लोगों को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेजा गया

कल मुराड़ी मैदान से पकड़े गए नौ लोगों को गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। ये प्रदर्शनकारी लाल किले पर जाने के लिए भड़काऊ नारे लगा रहे थे। उन्होंने पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फाड़ी थी: दिल्ली पुलिस

 

Comments are closed.