अक्सर मौसम में बदलाव होने से लोग वायरल बुखार के शिकार हो जाते हैं. वायरल बुखार हो जाने से शरीर में कमजोरी आ जाती है. वायरल बुखार कई दिनों तक शरीर को जकड़े रहता है. इस दौरान शरीर गर्म रहता है और ठंड लगती है. दरअसल, मौसम के तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण इम्युनिटी सिस्टम थोड़ा कमजोर हो जाता है जिसके कारण शरीर वायरस से जल्दी संक्रमित हो जाता है. इसके कारण ही वायरल बुखार हो जाता है. अगर आपको भी बदलते मौसम के दौरान वायरल बुखार हो जाता है तो इन तरीकों से इसे कम किया जा सकता है…
अदरक की चाय
चाय एक आम पेय है. इसी चाय में अदरक मिलाकर बुखार में पीने से ये काफी गुणकारी साबित होती है. अदरक की चाय में पावरफुल एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं जो जल्दी शरीर को ठीक करने में मदद करते हैं. ये गुण बुखार को कम करके शरीर को उसके नियमित तापमान पर लाने में मदद करते हैं. वहीं चाय की पत्तियों में पॉलिफेनोल और टैनिनो होते हैं जो कि अदरक के साथ शरीर की सेहत में सुधार करते हैं.
नारियल पानी
नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो कि शरीर को हाइड्रेट रखने में असरदार साबित होते हैं. वहीं नारियल पानी में प्राकृतिक एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं जिसके कारण शरीर को बुखार से निजात दिलाने में मदद करते हैं.
लहसुन
नियमित रूप से लहसुन का इस्तेमाल करना सेहत के लिए अच्छा रहता है. वायरल बुखार में भी ये लहसुन वायरल बुखार को दूर करने में काफी मदद करता है. अगर लहसुन का कच्चा सेवन नहीं कर सकते तो इसे सूप के साथ भी ले सकते हैं.
दही चावल
दही चावल खाने से भी वायरल बुखार में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है. दही पाचन क्रिया को संतुलित बनाए रखने में भी मदद करता है.
News Source: khabar.ndtv.com
Comments are closed.